नैनीताल – होटल के कमरे में महिला का शव मिलने से सनसनी , जांच में जुटी पुलिस

पति मौके से फरार
Nainital News: नैनीताल के तल्लीताल में कार पार्किंग के समीप एक होटल में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई ,सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। महिला की शिनाख्त मुरादाबाद निवासी ईरम (32) पत्नी गुलजार के रूप में हुई है। वही पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक ईरम अपने पति गुलजार के साथ नैनीताल घूमने आयी थी और उन्होंने सोमवार को तल्लीताल स्थित होटल में कमरा लिया था। गुलजार आज दोपहर में होटल कर्मियों से पत्नी का स्वास्थ्य खराब होने व दवा लाने की बात कहकर निकला था जो वापस नहीं आया। वहीं, काफी समय तक होटल का कमरा नहीं खुला तो होटल कर्मचारियों ने शक होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की के रास्ते कमरे में घुसकर दरवाजा खोला तो अंदर बेड पर महिला मृत अवस्था में पड़ी थी जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। वही महिला का पति फिलहाल मौके से फरार है।
वही मामले में सीओ विभा दीक्षित का कहना है कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें