नैनीताल- यहां गहरी खाई में युवक का शव मिलने से सनसनी , जांच में जुटी पुलिस

- पिछले 4 जुलाई से लापता था मृतक युवक , पुलिस और एसटीआरएफ की टीम ने गहरी खाई से निकाला शव
नैनीताल। यहां गहरी खाई में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई , सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को 200 मीटर गहरी खाई से बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त भवाली के मल्ला निगलाट निवासी मुकेश टम्टा पुत्र प्रकाश टम्टा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है मृतक बीते 4 जुलाई से लापता था तथा कारपेंटर का कार्य करता था।
प्राप्त समाचार के मुताबिक भवाली निगलाट निवासी मुकेश टम्टा रोजाना की तरह विगत 4 जुलाई को सुबह घर से काम के लिए नैनीताल निकला था, जिसके बाद वह काम पूरा करने के बाद शाम 6 बजे नैनीताल से भवाली अपने घर को निकला था, जिसकी सूचना उसने अपनी पत्नी को फोन पर दी। लेकिन वह घर नहीं पहुँचे , जिसके बाद उनके परिजनों के द्वारा उनकी लगातार खोजबीन की जा रही थी आज जब मृतक के परिजन उसको ढूंढ़ने नैनीताल की तरफ आ रहे थे, तभी उन्हें पाइंस के समीप मुकेश का स्कूटर व चप्पल सड़क के किनारे मिले, जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा आसपास खोजबीन की गयी तो सडक से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में मुकेश का शव नज़र आया।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को गहरी खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक संभवतः लघुशंका करने के दौरान फिसल कर खाई की ओर गिर गया होगा। मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से लग पाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें