नैनीताल: हादसा- अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी वैगनआर कार ,दो बहनें घायल

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में वैगनआर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी । हादसे में दो सगी बहनें गंभीर रूप से घायल हो गई । बताया जा रहा है कार चालक रेखा दिल्ली से आई अपनी बहन को बस स्टैंड से लेकर घर आ रही थी ।दोनों बहनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
नैनीताल में आज सवेरे नैनीताल-किलवारी पंगोट मार्ग पर सात नंबर के धूप कोठी क्षेत्र में एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी । कार संख्या यू.ए.04 बी 9099 को महिला चालक रेखा बोरा चला रही थी जिससे मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई । कार बिना पैराफिट वाले स्थान से सीधे गहरी खाई में जा गिरी । प्रत्यक्षदर्शी किशन सिंह बिष्ट के अनुसार रेखा की बहन गाड़ी के गिरते ही छटक गई और रेखा कुछ नीचे जाकर गाडी से बाहर छटकी। हल्ला गुल्ला सुनकर पड़ोसी एकत्रित हो गए और दोनों बहिनों को चादर में लपेट के नीचे मोटर मार्ग तक ले गए । दोनों घायल बहनों को कार से बी.डी.पाण्डे अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है ।
घटना सवेरे 8:30 बजे की बताई जा रही है, जब दिल्ली से नैनीताल पहुंची बहन को लेकर रेखा अपनी कार चलाकर घर की तरफ आ रही थी । चिकित्सक ने बताया कि दोनों बहनें गंभीर हैं, सिर पर चोट है, इलाज चल रहा है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें