नैनीताल: पर्यटक की कार पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, एक की मौत -महिला घायल
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत दर्दनाक हादसा। नैनीताल-कालाढुंगी मार्ग के बजून के पास सैलानियों की कार पर ऊँचाई से बोल्डर गिरने से एक सैलानी की मौत हो गयी है। मल्लीताल कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बचाव अभियान चलाकर पूरी तरह से पिचके हुए वाहन से अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। वाहन की दशा को देखकर खुद अन्दाज लगा सकते हैं।
नैनीताल के समीप बजून मार्ग में आज एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें गुड़गांव के एक पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उनकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गयी है। अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक गुड़गांव से नैनीताल घुमने आ रहे हनुमंत तलवार जब अपनी कार संख्या एचआर 26सीडब्लू /0789 से बजून के पास पहुंचे तब उनकी कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर आ गिरा जिसकी वजह से गाड़ी चकनाचूर हो गयी और हनुमंत तलवार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकी उनकी पत्नी मीना तलवार की गर्दन में गंभीर चोटें आईं है। घायल मीना तलवार का प्राथमिक उपचार कर हल्द्वानी हायर सेंटर के लिए रेफर किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें