Nainital Road Accident: गहरी खाई में गिरा पिकअप वाहन , युवती की मौत ..छह घायल
Nainital News Nainital Road Accident News: नैनीताल जिले के ओखलकांडा में बुधवार को दर्दनाक हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। ओखलकांडा ब्लॉक में पटरानी के पास बुधवार देर शाम एक पिकअप अनियंत्रित होकर 150, मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में एक स्थानीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेष वाहन सवार अन्य लोगों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया है। पिकअप में भीमताल से विद्युत पोल ले जाए जा रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम भीमताल से पोल लेकर ओखलकांडा की ओर जा रहा पिकअप वाहन पटरानी के समीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में पटरानी निवासी 20 वर्षीय नीमा परगांई पुत्री दुर्गादत्त की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक मनोज भट्ट, पिंकी, चंदू, अरूण, निखिल, देवेंद्र और भोला घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए एसटीएच भेजा। स्थानीय लोगों के अनुसार नीमा, पिंकी और चंदू बुधवार शाम लूगड़ में पनचक्की से आटा लेकर घर जा रही थे। उन्होंने रास्ते में वाहन से लिफ्ट मांगी थी। लेकिन पटरानी के पास वाहन खाई में जा गिरा। इसमें नीमा की मौत हो गई। साथ ही अन्य लोग घायल हो गए। नीमा हल्द्वानी एमबीपीजी की छात्रा थीं। क्षेत्र में नेटवर्क नहीं होने के चलते भी हादसे की जानकारी समय से नहीं मिल पाई। धारी एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि हादसे में एक युवती की मौत हुई है। जबकि अन्य घायलों को हल्द्वानी एसटीएच भेजा गया। इधर पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें