Nainital: बारिश का कहर , जिले की कई सड़कें बंद किसानों की फसल चौपट , नदी नाले उफनाए -Video

नैनीताल। जिले में भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित होने के साथ ही नदी नाले उफान पर हैं। पिछले 3 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते किसानों की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है।
भारी बारिश के चलते जिले में 65 सड़कें बंद हैं जिसमें 6 राजमार्ग हैं, और एक जिला मार्ग है जबकि 58 ग्रामीण मार्ग बंद है। लगातार हो रही मूसलाधार बरसात की वजह से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना इसके अलावा लोक निर्माण खंड नैनीताल, लोक निर्माण खंड भवाली के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण मार्ग बड़ी संख्या में बंद हैं। जिनको जेसीबी के माध्यम से खुलवाने का काम प्रशासन कर रहा है इसके साथ ही जिले में औसत 88. 30 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है।
प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में नैनीताल स्नो व्यू इलाके में सबसे ज्यादा 136 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है इसके साथ ही मुक्तेश्वर में 91.3 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है इसके अलावा हल्द्वानी में 115 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड हुई है इसी तरह धारी में भी 115 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड हुई है कुल मिलाकर जिले में 88.3 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है और इस मानसून सीजन में अब तक 1149.8 मिलीमीटर बारिश हुई है।
जबकि गोला नदी में 20700 क्यूसेक पानी और कोसी नदी में 42622 क्यूसेक पानी तथा नंधौर में 2095 क्यूसेक पानी चल रहा है।


रूट अलर्ट
आज दिनांक 10.10.22 को भी लगातार बारिश होने के कारण थाना बेतालघाट, भवाली क्षेत्रान्तर्गत निम्नलिखित मार्गों पर मलवा पत्थर व नाला आने के कारण मार्ग पूर्णता बंद है ।
🔷 बेतालघाट भुजान मार्ग में चडूयला के पास पत्थर आने से
🔷 धनियाकोट भुजान मार्ग पर खैराली नाला आने के कारण
🔷 शहीद बलवंत बलवंत भुजान बेतालघाट मार्ग पर काली पहाड़ी के पास मलवा ने पर
🔷 बेतालघाट ओखलढुंगा मार्ग पर बवास के पास पत्थर आने पर
🔷 बेतालघाट मोहान मार्ग में जगह-जगह पर पत्थर व बरसाती नाला आने पर ।
🔷 नैनी पुल क्वारब के पास बड़ा बोल्डर पत्थर मलबा आने के कारण रोड अवरुद्ध।
🔷 छड़ा से क्वारब तक जगह-जगह मलवा पत्थर आने के कारण सड़क पूर्ण रूप से अवरुद्ध।
- किसानों का भारी नुकसान डीएम ने दिए सर्वे कराने के निर्देश
हल्द्वानी। जनपद में लगातार वर्षा से किसानों को काफी नुकसान होने पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सर्वे कराने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने राजस्व, कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ ही बीमा कम्पनियों को फील्ड में पहुचकर किसानों की फसल का सर्वे करने के निर्देश दिये ताकि सम्बन्धित किसानों को ससमय मुआवजा मिल सके।
उन्होंने कहा जनपद के सभी किसानों को ससमय मुआवजा मिल सके इसके लिए संयुक्त रूप से सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि प्रभावित किसानों को फसलों के हुये नुकसान का समय से लाभ प्रदान किया जा सके।
- हल्द्वानी- उफनाए शेर नाले में फंसी बस , बड़ा हादसा टला
हल्द्वानी। उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. हल्द्वानी के गौला नदी, शेर नाले व नंधौर नदी का रौद्र रूप देखने को मिला रहा है. हल्द्वानी सितारगंज मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर शेर नाला उफान पर आने से हल्द्वानी सितारगंज मार्ग चोरगलिया में बंद हो गया है. इसके बावजूद लोग जान जाखिम में डालकर अपने वाहनों को पार कराने से बाज नहीं आ रहे हैं।
दरसअल, रोडवेज बस चालक ने उफनती नाले में बस को डाल दिया, जहां नाले के अंदर पहुंचते हैं बस बंद हो गई जहां बस में बैठे यात्रियों की चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि तत्परता दिखाते हुए चालक ने बस को बरसाती नाले से पीछे निकाल दिया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें