Nainital: दिवाली से पहले रेलवे का तोहफा , लालकुआं से कोटा -मुंबई के लिए एक और ट्रेन
नैनीताल। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लालकुआं स्टेशन से मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का ऐलान कर दिया है। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को लालकुआं से मुंबई के लिए प्रस्थान करेगी। यह एक्सप्रेस ट्रेन कोटा से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन के चलने से उत्तराखंड ,कोटा और मुंबई के बीच जहां कनेक्टिविटी बढ़ेगी वहीं दीपावली पर घर जाने वाले यात्रियों को बड़ा फायदा होगा।
बांद्रा टर्मिनल से लालकुआं स्टेशन के बीच चलने वाली नई ट्रेन लालकुआं से 21 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार व बांद्रा टर्मिनल से दिनांक 22 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।
इस साप्ताहिक ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 3 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनामी, 6 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी कोच, 01 जनरेटर कार और एक एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच होंगें. यह गाड़ी कोटा, सवाई माधोपुर और भरतपुर स्टेशनों से होकर जाएगी।
गाड़ी संख्या 22544 लालकुंआ-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक ट्रेन लालकुआं से सोमवार सुबह 07:45 बजे चलेगी, जो अगले दिन शाम 16:23 बजे भरतपुर, 18:13 बजे सवाई माधोपुर और 19:30 बजे कोटा आएगी, इसके बाद बुधवार सुबह 08:30 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुँचेगी।
इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 22553 बांद्रा टर्मिनल-लालकुंआ साप्ताहिक ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से सुबह 11:00 बजे चलकर रात 00:30 बजे कोटा, 01:43 बजे सवाई माधोपुर और सुबह 04:08 बजे भरतपुर आएगी. इसके बाद बुधवार दोपहर 13:15 बजे लालकुआं पहुँचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी
बांद्रा टर्मिनल-लालकुंआ के बीच बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर , मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और रुद्रपुर सिटी स्टेशनों पर रूकेगी।
प्रवासी उत्तराखंडियो ने जताया आभार
उत्तराखंड के लिए रामनगर एक्सप्रेस साप्ताहित रेल सेवा के बाद अब एक और साप्ताहिक गाड़ी मिलने से लोगों को दो सप्ताह में दो दिन गाड़ियां मिलेंगी। इसके लिए मुंबई, सूरत में रहने वाले प्रवासी समाज के लोग लंबे समय से केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार से मांग कर रहे थे।
प्रवासियों की कई साल पुरानी मांग पूरी होने पर सभी प्रवासियों ने केंद्रीय रेल मंत्रालय, पश्चिम रेलवे, पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशीष शेलार का आभार व्यक्त किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें