नैनीताल: कार में अंगीठी जलाकर सोए ड्राइवर की मौत , जांच में जुटी पुलिस
Nainital News- नोएडा से पर्यटकों को लेकर नैनीताल आए एक टैक्सी ड्राइवर की कार के भीतर कोयले की अंगीठी जलाकर सोते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना नैनीताल के सूखाताल पार्किंग क्षेत्र की है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के सिरोहा यमुनापार निवासी मनीष गंधार के रूप में हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष गंधार शनिवार को टैक्सी वाहन संख्या यूपी-16 जेटी-8565 से नोएडा से पर्यटकों को नैनीताल लेकर आया था। रात लगभग नौ बजे उसने सूखाताल पार्किंग में वाहन खड़ा किया और ठंड से बचने के लिए वाहन के भीतर कोयले की अंगीठी जलाकर कंबल ओढ़कर सोया था। रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक चालक के नहीं उठने पर पार्किंग कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मल्लीताल कोतवाली से कोतवाल हेम चंद्र पंत पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। वाहन को हिलाने पर भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला गया और बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार चालक के मुंह से झाग निकल रहा था। प्रथम दृष्टया अंगीठी से निकलने वाली गैस के कारण दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है।
कोतवाल पंत ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। उनके पहुंचने के बाद पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के स्पष्ट कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


