नैनीताल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर गरजी जेसीबी, अवैध मदरसा ध्वस्त
![](https://uttarakhandmorningpost.com/wp-content/uploads/2023/11/2322232233.jpg)
Nainital News: उत्तराखंड में अवैध मजार और मदरसों को लेकर धामी सरकार सख्त है। उसी कड़ी नैनीताल के ज्योलिकोट में संचालित अवैध मदरसे प्रशासन और पुलिस की टीम ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। अवैध मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया है। बीते दिनों ज्योलिकोट के वीरभट्टी गांव के समीप एक अवैध मदरसे का खुलासा हुआ था। प्रशासन के छापे दौरान मदरसे में 24 नाबालिग छात्र बीमार स्थिति में पाए गए। मदरसे को सील कर दिया गया था। सरकार की जमीन पर अवैध रूप से बने मदरसे को ध्वस्त किया गया।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि अवैध रूप से बनाए गए इस मदरसे के संचालकों को नोटिस जारी कर जमीन के दस्तावेज मुहैय्या कराने को कहा गया था, लेकिन असंतुष्ट होकर आज इसका 266.05 स्क्वायर मीटर हिस्सा अवैध पाते हुए ध्वस्त कर दिया गया। मदरसे के संचालकों को अवैध निर्माण खुद तोड़ने के निर्देश दिए गए लेकिन नहीं तोड़े जाने के बाद सरकारी सिस्टम से इसे तोड़ दिया गया है।
गौरतलब है कि नैनीताल में ज्योलिकोट के वीरभट्टी पुल के समीप एक अंजुमन इकरा नाम से वर्ष 2010 में मदरसा खोला गया था, जिसमें कक्षा 5 तक के बच्चों को तालीम दी जाती थी। अचानक, एक परिजन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बड़ी शिकायत की। इसके बाद जिला प्रशासन की टीम पुलिस के साथ मदरसे में पहुंची थी। मदरसे के निरीक्षण में लगभग सभी आरोप सही पाए गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर सील किया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें