नैनीताल – नहीं थम रहा गुलदार का आंतक , अब यहां महिला को बनाया निवाला

Nainital News: भीमताल विकासखंड की ग्राम पंचायत मलुवाताल के तोक कसाइल गुलदार ने हमला कर महिला को मौत के घाट उतारा दिया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची। इस दौरान गुलदार ने ग्रामीणों पर हमले की कोशिश भी की।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के दूरस्थ तोक कसाइल में गुरुवार शाम तीन बजे इंदिरा देवी (35) पत्नी मोहन बेलवाल जानवरों के लिए चारा काट रही थी। तभी घात लगाए तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया। इस दौरान अन्य महिलाओं और बच्चे ने भागकर जान बचाई। मौके पर अन्य ग्रामीणों के शोर पर तेंदुआ उन पर भी हमलावर हो गया। फिर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। उन्होंने कहा कि महिला की मौत के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है। महिला का पति मोहन बेलवाल खेतीबाड़ी कर परिवार का खर्चा चलाते हैं। घटना के बाद से दो बेटों और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही इस घटना से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है ग्रामीणों ने क्षेत्र में पिंजरा लगाने के साथ ही गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। गौरतलब है कि भीमताल ब्लॉक के जंगलियागांव, शिमाला, पांडेगांव, भांकर, चनौती, पिनरों, अलचौना, दुदली, अम्दौ, बेतालघाट, काकड़ीघाट, गरमपानी और खैरना से लगे गांवों में गुलदार की दहशत बनी हुई है। पूर्व में भी गुलदार के हमले से ग्रामीणों को जान गंवानी पड़ी है। आबादी वाले क्षेत्रों में गुलदार के आने से ग्रामीण शाम के समय घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं।
डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि गुलदार के हमले की सूचना मिलते ही टीम को गांव में भेज दिया है। घटनास्थल के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। दुदुली गांव और पांडेगांव के भांकर में पिंजरा लगाए गए हैं। गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। विभाग की ओर से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें