नैनीताल – जिले के इस इलाके में गुलदार की दहशत , 6 साल की बालिका को बनाया निवाला
Nainital News : उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत कालाढूंगी में गुरुवार की देर शाम गुलदार ने छह साल बालिका को अपना निवाला बना लिया। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है। वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार कालाढूंगी के मैथिशाह नाले के निकट निवासी राजू गैड़ा की छह साल की पुत्री गौरी अपने आंगन में खेल रही थी, कि नाले से आया गुलदार उस पर झपट पड़ा जिससे घर वाले कुछ समझ पाते गुलदार उसको मुंह में उठाकर भाग गया। घटना के बाद से घर में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग उसके पीछे नाले के तरफ भागे और वन विभाग को भी सूचना दी। कुछ ही देर में वन कर्मी भी तलाश में जुट गए।
नाले के आसपास बाग बगीचे और जंगल होने के कारण गुलदार किसी को दिखाई नहीं दिया। लोगों ने मिलकर तलाश जारी रखी। कुछ देर बाद झाड़ियों में बालिका का शव दिख गया। बालिका को मृत देख वहां क्षेत्र में कोहराम मच गया। वहीं क्षेत्रवासियों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
वहीं कालाढूंगी एसडीएम रेखा कोहली एवं तहसीलदार प्रियंका रानी ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर परिवार को दिलासा दिलाया और परिवार से बातचीत की। इसी के साथ उन्होंने वन विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें