Nainital News: झील पर भी मतदाता जागरूकता

नैनीताल । झीलों के लिए प्रसिद्ध नैनीताल जनपद के विख्यात टूरिस्ट स्थल नौकुचिया ताल में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया। स्वीप टीम जनपद नैनीताल की ओर से रंग बिरंगी नावों पर विभिन्न स्लोगंस, पोस्टर्स ,बैनर्स और आकर्षक फ्लेक्सी के द्वारा सैकड़ों पर्यटकों के बीच मतदाता जागरूकता का अद्भुत संदेश प्रसारित किया गया। झील में कम से कम 25- 30 नावों की एक रैली निकाली गई और मतदान का संदेश देती विशेष आकृति के द्वारा उपस्थित जन समुदाय और पर्यटकों का मनोरंजन किया और उनको मतदान की अनिवार्य प्रक्रिया के साथ जुड़ने का एक विलक्षण संदेश भी दिया गया।

भीमताल के नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उदयवीर सिंह के सहयोग से स्वीप टीम के जिला समन्वयक सुरेश अधिकारी और संपूर्ण टीम ने बहुत परिश्रम के साथ एक शानदार अभियान का आयोजन किया। विभिन्न स्लोगंस, पोसटर्स ,बैनर्सऔर भाषणों के बीच मतदाताओं को मतदान के अनिवार्य प्रक्रिया से जोड़ने के लिए झील के बीच से विशेष आकृति में रैली निकाल कर एक बहुत अच्छे कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसे उपस्थित पर्यटकों के साथ स्थानीय जनमानस ने बहुत पसंद किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें