Nainital News: नैनीताल जिले में इंस्पेक्टर और दरोगाओं के बंपर तबादले , देखें सूची
![](https://uttarakhandmorningpost.com/wp-content/uploads/2025/02/Transfer-order.jpg)
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले में निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के बंपर तबादले किए हैं। एसएसपी ने दो निरीक्षक और 26 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए हैं ,जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
नैनीताल पुलिस स्थानांतरण सूची
आज प्रहलाद नारायण मीणा(I.P.S) एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा निम्नलिखित निरीक्षक/उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए हैं:-
1. निरीक्षक श्री उमेश कुमार मलिक– प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल से प्रभारी निरीक्षक भवाली।
2. निरीक्षक श्री हेम चंद्र पंत– प्रभारी साईबर सैल से प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल।
3. उ०नि०श्री मनोज सिंह नयाल– व०उ०नि० द्वितीय थाना रामनगर से प्रभारी चौकी मंडी ।
4. उ०नि०श्री प्रेम राम विश्वकर्मा– व०उ०नि० थाना भवाली से व०उ०नि० द्वितीय थाना रामनगर।
5. उ०नि०श्री अनिल कुमार– प्रभारी चौकी देखरेख थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी भोटियापड़ाव।
6. उ०नि०श्री गौरव जोशी– प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ से थाना हल्द्वानी।
7. उ०नि०श्री शंकर नयाल– थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी हल्दुचौड़।
8. उ०नि०श्री जगदीप सिंह नेगी– पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी टी०पी०नगर।
9. उ०नि०श्री भूपेंद्र सिंह मेहता– प्रभारी चौकी मंगोली से प्रभारी चौकी मेडिकल।
10. उ०नि०श्री विजय कुमार– पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी मंगोली ।
11. उ०नि०श्री मौ० आसिफ खान– थाना भवाली से व०उ०नि० थाना भवाली ।
12. उ०नि०श्री रमेश चंद्र पंत– पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ओखलकांडा।
13. उ०नि०श्री सुशील चंद्र जोशी– पुलिस लाईन से थाना बनभूलपुरा ।
14. उ०नि०श्री वीरेंद्र चंद– थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी आर0टी0ओ0।
15. उ०नि०श्री अविनाश मौर्य– प्रभारी चौकी ज्योलिकोट से प्रभारी चौकी आम्रपाली।
16. उ०नि०श्री श्याम सिंह बोरा– पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ज्योलिकोट ।
17. उ०नि०श्री सादिक हुसैन– थाना भवाली से थाना रामनगर ।
18. उ०नि०श्री कृपाल सिंह– प्रभारी चौकी हैड़ाखान से प्रभारी चौकी हीरानगर ।
19. उ०नि०श्री देवेंद्र राणा– पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी हैड़ाखान ।
20. उ०नि०श्री नीरज चौहान– थाना रामनगर से थाना बनभूलपुरा।
21. उ०नि०श्री जगवीर सिंह– पुलिस लाईन से थाना बनभूलपुरा।
22. उ०नि०श्री बलवीर सिंह राणा– प्रभारी चौकी कुंवरपुर से प्रभारी चौकी हाइकोर्ट ।
23. म0उ०नि0 रेनू सिंह– पुलिस लाईन से थाना हल्द्वानी ।
24. म0 उ०नि० बबीता– पुलिस लाईन से थाना तल्लीताल।
25. म0 उ०नि० सिमरन– थाना भीमताल से थाना हल्द्वानी।
26. म0 उ०नि० निधि शर्मा– थाना बनभूलपुरा से थाना कालाढूंगी।
27. अ0उ०नि० विजय सिंह राणा– पुलिस लाईन से थाना चोरगलिया।
28. अ0उ०नि० कु आशा शर्मा– पुलिस लाईन से थाना हल्द्वानी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें