नैनीताल: एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण अभियान का शुभारंभ

Nainital News- मानसून काल में वन प्रभाग, नैनीताल के अन्तर्गत स्थित विभिन्न झीलों के जलागम क्षेत्रों एवं आस-पास के क्षेत्रों में Our Lakes Our Heritage थीम के अन्तर्गत “एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया जा रहा है पौधारोपण अभियान का शुभारंम मंगलवार को भीमताल के सात ताल से मुख्य वन संरक्षक कुमाऊँ डॉ धीरज पाण्डे द्वारा किया गया।
यह अभियान आगामी 31 जुलाई 2025 तक चलेगा।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल चन्द्र शेखर जोशी ने अवगत कराया कि इस अभियान के अन्तर्गत नैनीताल अंतर्गत आने वाली विभिन्न झीलों एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में वृहद पौधारोपण Our Lakes Our Heritage थीम के अन्तर्गत एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किए जाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक कुमाऊँ डॉ धीरज पाण्डे ने अवगत कराया कि बुधवार 16 जुलाई को हरेला पर्व के अवसर पर पूरे कुमाऊँ क्षेत्र में वन विभाग द्वारा कुल 2 लाख पौधे रोपे जा रहे हैं। यह अभियान मानसून भर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत फलदार पौधों का भी रोपण किया जा रहा है। यह अभियान आम जन सहभागिता के साथ संपन्न कराया जाएगा।
मंगलवार को सातताल क्षेत्र में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ ही विशेष रूप से महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग कर पौधारोपण में सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर एसडीओ वन ममता चंद वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी भगवती प्रसाद जोशी सहित वन विभाग के कार्मिक व ग्रामीण उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें