नैनीताल- कोसी नदी में डूबने से प्रधान पति की मौत , स्वजनों में कोहराम

नैनीताल। नैनीताल जिले के बेतालघाट में पुल के समीप कोसी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई इस घटना से वहां हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को 28 वर्षीय दीप चंद्र पुत्र पुष्कर चंद्र निवासी हल्सो बेतालघाट पुल के समीप कोसी नदी में नहाने गया था कि अचानक नदी की गहराई का आंकलन ना होने से वह नदी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बेतालघाट थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बेतालघाट थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर शव को नदी से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दीप चंद्र को मृत घोषित कर दिया।
वहीं बेतालघाट पुलिस द्वारा पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दीपक की पत्नी कोरड़ की ग्राम प्रधान है वह अपने पीछे दो बच्चों को छोड़कर गया है इस घटना से मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें