नैनीताल – जेसीबी मशीन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

घटना से परिवार में मचा कोहराम
Nainital News: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के भटेलिया में जेसीबी मशीन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि जेसीबी आपरेटर घटना के बाद फरार चल रहा है। जेसीबी मशीन को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक शनिवार रात करीब 9 बजे के करीब एक युवक के जेसीबी मशीन की चपेट में आ जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही मुक्तेश्वर थाना पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुँचीं। वहीं मौके पर पड़े युवक को आनन- फानन में पुलिस द्वारा पदमपुरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया मृतक चंदन सिंह (35 ) पुत्र किशन सिंह निवासी चौखुटा थाना मुक्तेश्वर का निवासी है। बताया जा रहा है मृतक के दो बच्चे है । उधर एसओ ने बताया शव का पीएम के लिए जिला मुख्यालय नैनीताल भेज दिया है जबकि जेसीबी को सीज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से मृतक के घर मे कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें