नैनीताल: (हादसा) अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार ,पति-पत्नी थे सवार

पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दंपति को अस्पताल में कराया भर्ती
Nainital News: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है यहां भीमताल से सुंदरखाल जा रही कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त समाचार के मुताबिक, हल्द्वानी के भोलेनाथ गार्डन निवासी आशीष कार्की पुत्र स्वर्गीय मदन सिंह कार्की अपनी पत्नी गीतिका कार्की के साथ अपने वाहन संख्या यूके 04 एएच 6267 वैगनआर कार से भीमताल से सुंदरखाल को जा रहे थे । पदमपुरी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर रोड से करीब 200 मीटर नीचे नदी में जा गिरी। कार दुर्घटना में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना के बाद उपनिरीक्षक विजय कुमार, चौकी प्रभारी धारी, थाना मुक्तेश्वर अधिनस्थ पुलिस बल को लेकर आपदा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। कार दुर्घटना में घायल दोनों दंपत्ति को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकाला गया। प्राथमिक उपचार हेतु पदमपुरी अस्पताल भर्ती कराया गया। इसके बाद दोनों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें