नैनीताल- (हादसा) स्कूटी और बाइक की भिड़ंत में युवक की दर्दनाक मौत ,दो घायल

Nainital News: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां भवाली मार्ग में स्थित जोख़िया के समीप एक स्कूटी व बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मुक्तेश्वर लेटीबूंगा निवासी 18 वर्षीय पंकज नयाल पुत्र आनंद नयाल तथा 19 वर्षीय भगवत सिंह पुत्र गोपाल सिंह अपनी स्कूटी से शादी की खरीदारी के लिए नैनीताल आ रहे थे, कि तभी जोखिया के समीप नैनीताल से भवाली की ओर आ रही पल्सर बाइक की स्कूटी से भिड़ंत हो गयी। हादसे में स्कूटी चालक भगवत सिंह के सिर पर गंभीर चोटे आई। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं स्कूटी सवार दूसरा युवक व बाइक सवार नाबालिग भी हादसे में चोटिल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक नेेे हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच जाती।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें