नैनीताल: यहां शराबी पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है यहां शराब के नशे में धुत व पूर्व फौजी ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ओखलकांडा मल्ला के घरता गांव में यह वारदात हुई
मृतका के मायके वालों ने राजस्व विभाग को घटना की सूचना दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार ओखलकांडा मल्ला के घरता गांव के पूर्व फौजी सतीश पुरी पुत्र तेज पुरी का वर्ष 2008 में बसंती देवी उम्र 33 वर्ष से विवाह हुआ था। मृतका के तीन बच्चे हैं। आरोप है कि विवाह के बाद से ही आरोपी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था। आरोपी की पत्नी बसंती के परिजनों ने राजस्व विभाग की सूचना देते हुए बताया कि 14 जून व 15 जून की रात्रि को भी पूर्व फौजी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार नहीं मिल पाने के कारण बसंती ने 18 जून की सुबह अपने घर में दम तोड़ दिया।
मृतका के परिजनों का कहना था कि सतीश पुरी शराबी है। वह शराब के नशे में कई बार बसंती देवी के साथ मारपीट कर चुका है। जिसको लेकर कई बार समझो तो यह भी हुए हैं। इधर परिजनों की शिकायत पर राजस्व विभाग द्वारा मृतिका का शव कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया। पटवारी शकील ने बताया कि सतीश पुरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें