नैनीताल: दर्दनाक हादसा, हाईवे पर पलटी कार, चालक की मौत -एक घायल
नैनीताल। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है, इसी बीच यहां नैनीताल जनपद से दुखद खबर सामने आ रही है नैनीताल- हल्द्वानी मार्ग में आज प्रात: एक दर्दनाक कार एक्सीडेंट में नगर के समीप रुसी गाँव निवासी कार चालक सुन्दर सिंह मेहरा की मौके पर ही मौत हो गयी , वहीँ कार सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया है। हादसा नैनीताल के समीप बल्दियाखान क्षेत्र में हुआ है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल के समीप रुसी ग्राम निवासी सुन्दर सिंह मेहरा रोजाना की तरह प्रातः 5 बजे अपने वाहन टाटा सूमो संख्या यूए04-डी-8595 से सब्जी लेकर हल्द्वानी मंडी को जा रहे थे।
इसी दौरान बल्दियाखान के निकट उनके वाहन का पिछला दरवाजा खुल गया। हड़बड़ाहट में वाहन के दरवाजे को बंद करने के प्रयास में वाहन पहाड़ी से टकराकर रोड में ही पलट गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
जिसके उपरांत मौके पर पहुंची तल्लीताल थाना पुलिस ने वाहन से दबे व्यक्तियों को बाहर निकाला। इस हादसे में वाहन के नीचे दबने से रुसी ग्राम निवासी 35 वर्षीय सुन्दर सिंह मेहरा पुत्र श्री हरक सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी , वहीँ वाहन में सवार अन्य साथी खगन पुत्र प्रेम घायल हो गए हैं , जिन्हे उपचार के लिए बीडी पांडेय चिकित्सालय नैनीताल भेजा गया है। वहीँ मृतक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भिजवा दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें