नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: मतगणना पूरी नतीजे सीलबंद , हाईकोर्ट में होंगे पेश इस दिन

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की वोट गिनती कड़ी सुरक्षा और वीडियोग्राफिंग के बीच पूरी हुई। नतीजों को सील कर हाईकोर्ट के निर्देशों के अधीन रखा गया है।
Nainital News: उत्तराखंड के नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष , उपाध्यक्ष चुनाव के वोटों की गिनती पूरी हो गई है। चुनाव के नतीजे सीलबंद लिफाफे में रखे गए हैं। हाईकोर्ट में 18 अगस्त को चुनाव के नतीजे पेश किए जाएंगे।
नैनीताल जिला पंचायत चुनाव की वोट गिनती कड़ी सुरक्षा और वीडियोग्राफिंग के बीच पूरी हुई। नतीजों को सील कर हाईकोर्ट के निर्देशों के अधीन रखा गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत 22 जिला पंचायत सदस्यों के वोटों की गिनती की गई।
नियमावली में री-पोलिंग का प्रावधान न होने के कारण सीधे काउंटिंग हुई। केवल बूथ कैप्चरिंग, तकनीकी खामी या बैलेट बॉक्स को नुकसान होने पर ही री-पोलिंग हो सकती है। चुनाव परिणाम सील्ड लिफाफे में रखा गया है, जिसे 18 अगस्त को हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा।
जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के बाद रात में यह फैसला लिया गया। सीसीटीवी कैमरों के बीच हुई मतगणना में दोनों दलों के एजेंट मौजूद थे। परिणाम की एक प्रति सीलबंद लिफाफे में निर्वाचन आयोग को भेजी गई है। एक सीलबंद लिफाफा ट्रेजरी के डबल लाॅक में रखा गया है। उसे 18 अगस्त को हाईकोर्ट में दिया जाएगा।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें