नैनीताल: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा मैक्स वाहन, एक की मौत ,एक घायल
नैनीताल। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, इसी बीच यहां ओखलकांडा ब्लॉक से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है।
ओखलकांडा ब्लॉक में बुधवार की देर शाम एक मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक बुधवार की शाम मीडार से पतलोट की तरफ जा रही मैक्स संख्या UK04A/4804 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में शिव ओम सिंह मेहरा पुत्र जमन सिंह निवासी पदमपुर ओखलकांडा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार भुवन चंद्र पनेरू पुत्र धन देव गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एबुलेंस की मदद से हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
विधायक राम सिंह कैड़ा ने सरकार से मृतक व्यक्ति और घायल व्यक्ति के परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें