नैनीताल: आपदा- राहत और बचाव कार्यों की दैनिक प्रगति रिपोर्ट जारी
नैनीताल- जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि नोडल अधिकारियों एंव विभागीय अधिकारियों के स्थलीय निरीक्षण करने पर आपदा सेे क्षतिग्रस्त योजनाओ की संख्या नियमित घट-बढ रही है।
उन्होने बताया कि लोनिवि के जनपद में 123 सडके बाधित हुई थी शनिवार को विभाग द्वारा 12 सड़के अस्थाई रूप से खोल दी गई है अब तक कुल 103 सड़के सुचारू कर दी गई है इसी तरह पीएमजीएसवाई की आपदा से जनपद में कुल 60 सड़के बंद हुई । शनिवार को 06 सड़क सुचारू की गई, अब तक 45 सड़के से खोल दी गई है।
पेयजल विभाग की 314 योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई थी शनिवार को उनके द्वारा 11 योजनाएं अस्थाई रूप सुचारू की गई, अब तक कुल 167 योजनाएं सुचारू कर दी गई है। इसी तरह विद्युत विभाग की आपदा दौरान 600 गॉव की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई थी। शनिवार को उन्होने 05 गॉव में विद्युत सुचारू की इस तरह अब तक 598 गॉव में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। सिचंाई महकमें की आपदा दौरान 389 नहरें, गूले क्षतिग्रस्त हुई। जिसमें शनिवार को 04 नहर, गूल अस्थाई रूप से सुचारू की गई है। इस तरह कुल अब तक 72 नहरे सुचारू कर दी गई है। चिकित्सा विभाग द्वारा क्षेत्रो में 06 शिविरो पलाडा जनमिलन केन्द्र, हरतोला बच्चीखाल,बद्रीपुरा काठगोदाम, पीपल पदेव खत्ता, थलाडी, का आयोजन किया गया। जिनमें 545 व्यक्तियो का परीक्षण कर दवायें वितरित की गई। पूर्ति विभाग द्वारा राशन किट भी वितरित किये गये।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें