नैनीताल- कटर ब्लेड से कटा गला , श्रमिक की मौत

नैनीताल। जिले के भवाली से दुखद खबर सामने आई है यहां तिरछाखेत में निर्माणााधीन कार्य स्थल पर बिजली फिटिंग के लिए झिर्री काटते समय कटर मशीन से एक मजदूर का गला कट गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार सुबह अन्य मजदूरों ने उसे खून लथपथ पड़ा देख अस्पताल पहुंचाया। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार बीते शाम रमेश चंद्र (55) पुत्र देव राम निवासी भोनियाधार तिरछाखेत में एक निर्माणाधीन कार्य स्थल पर बिजली फिटिंग के लिए कटर मशीन से झिर्री काट रहा था। इस बीच अचानक कटर मशीन से उसका गला पूरी तरह कट गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मंगलवार सुबह वहां काम करने वाले अन्य मजूदरों ने उसे खून से लथपथ पड़ा देख खैरना सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉ. रमेश कुमार ने बताया मजदूर की पहले ही मौत हो चुकी है। हादसे की सूचना पर पहुंचे एसआई गुलाब सिंह कंबोज ने बताया शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे की जांच की जा रही है। मजूदर रमेश के भतीजे राजेश ने बताया वह पिछले पांच सालों से तिरछाखेत में कार्य कर रहे थे। सोमवार शाम वह घर नहीं पहुंचे। सुबह निर्माण कार्य स्थल से फोन पर हादसे की जानकारी मिली।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें