नैनीताल ब्रेकिंग – दर्दनाक हादसा: गहरी खाई में गिरा बोलेरो वाहन , कई लोगों की मौत की खबर

नैनीताल। उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है इसी बीच नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है यहां एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा इस हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर आ रही है सूचना पर पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक गुरुवार की शाम नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक अंतर्गत
अघोड गांव के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जीप में 6 लोग सवार थे, जिसमें से 5 लोगों के इस घटना में हताहत होने की खबर आई है। जिनमें 2 बच्चे एक महिला व दो पुरुष शामिल है।
जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल है जिसको इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा है, जीप हल्द्वानी से रीठा की तरफ जा रही थी राजस्व क्षेत्र होने की वजह से एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए घटनास्थल की तरफ रवाना हो गई है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि घटना स्थल राजस्व पुलिस क्षेत्र का है। जिला पुलिस ने एसपी सिटी, सीओ भवाली और मुक्तेश्वर के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम भेजी गई है। एसएसपी ने बताया है कि पांच लोगों की कैजुअल्टी की खबर उनके पास भी आई है। पुलिस टीम के मौके पर पहुचने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है—
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें