नैनीताल: बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव फायरिंग मामला , राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया बड़ा एक्शन
राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया लिया सख्त एक्शन
थानाध्यक्ष तत्काल प्रभाव से सस्पेंड
पुलिस क्षेत्राधिकारी विभागीय जांच के लिए चिन्हित
Nainital News: नैनीताल जिले के बेतालघाट फायरिंग कांड को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी पर अनुशासनात्मक कदम उठाए हैं।
यह घटना 14 अगस्त 2025 को नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र पंचायत में प्रमुख और उप-प्रमुख पद के लिए हुए चुनाव के दौरान हुई थी। चुनाव के बीच हुई फायरिंग की सूचना निर्वाचन आयोग को भेजी गई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की है।
फायरिंग की घटना में लापरवाही मानते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली, प्रमोद शाह को विभागीय जांच के लिए चिह्नित किया गया है। साथ ही, बेतालघाट थाना प्रभारी अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही किए जाने की संस्तुति शासन से की है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा, गड़बड़ी या लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयोग का यह कदम चुनाव की निष्पक्षता और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


