नैनीताल: दहशत का पर्याय बना गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद , ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
हमला कर महिला को उतारा था मौत के घाट
Nainital News: नैनीताल जिले के पर्वतीय इलाकों में आतंक का पर्याय बना गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया है। 10 पिंजरे और 50 ट्रैप कैमरा की मदद से वन विभाग ने गुलदार को सफल रेस्क्यू कर लिया है। नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक स्थित दिनी तल्ली गांव में 26 दिसंबर 2025 को महिला को मौत के घाट उतारने वाले गुलदार की तलाश तभी से चल रही थी। वन विभाग के कई टीम में क्षेत्र में गश्त कर रही थी और कई पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए गए थे। गुलदार के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
गौरतलब है कि विगत 26 दिसंबर को दीनी तल्ली निवासी गोपाल सिंह बर्गली की पत्नी हेमा बर्गली(35) गुलदार के हमले में अचेत हो गई थी। गुलदार, हेमा को रगड़ते हुए जंगल की तरफ ले गया। वहां मौजूद लोगों के हल्ला मचाने के बाद गुलदार हेमा को तो छोड़ गया, लेकिन तब तक हेमा की जान चली गई थी। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन किया था और अपनी नाराजगी जताई थी। इसके बावजूद, वन विभाग के लिए गुलदार का घटनास्थल के समीप लगातार देखा जाना चुनौती बना था।
राजस्व, वन और पुलिस टीम ने क्षेत्र में निरंतर गश्त की, वहीं हमलावर को रेस्क्यू करने के लिए लिए वन विभाग ने गुलदार के संभावित ठिकानों पर 10 पिंजरे और 50 कैमरा ट्रैप लगाए। इतना ही नहीं, टीम बनाकर दिन रात क्षेत्र में गश्त की गई। आज मंगलवार की सुबह धारी ब्लॉक के पहाड़पानी क्षेत्र में एक गुलदार पिंजरे में फंस गया।
एसडीओ ममता चंद ने बताया कि गुलदार को रेस्क्यू किया गया है। इसे, रानीबाग रेस्क्यू सेंटर लाया जाएगा और इसके सभी संभावित टेस्ट किए जाएंगे। डी.एफ.ओ.आकाश गंगवार के निर्देशों पर आर.ओ.नितिन पंत, विजय मेलकानी और हरीश टम्टा के नेतृत्व में चले रेस्क्यू अभियान में पहले चरण की सफलता मिली है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


