Nainital Accident Update- कार हादसे में मृतकों की हुई शिनाख्त , बिलासपुर के पांच लोगों की मौत
Nainital News: जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर देवीपुरा-सौड़ मार्ग पर बाघनी क्षेत्र में बिलासपुर के पर्यटकों की कार संख्या डीएल 3सीसीसी/0957 सफारी करीब 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में वाहन सवार पांचों पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई।
जिला प्रशासन, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर बमुश्किल शवों को खाई से निकाल हल्द्वानी भेजा। हादसे की वजह और समय फिलहाल साफ नहीं हो सकी है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर बाघनी निवासी श्याम सिंचाई नहर में पानी जोड़ने के लिए बाघनी पुल के नीचे गधेरे में उतरा हुआ था। जहां पहुंच क्षतिग्रस्त कार व लोगों के शव पड़े देख उसे होश उड़ गए। उसने तत्काल इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी।
ग्रामीणों की सूचना आपदा कंट्रोल रूप में मिलने के बाद कोटाबाग पुलिस के एसआई रमेश पंत सहित प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम मौके की ओर रवाना हो गई। नैनीताल से करीब 55 किमी की दूरी तय कर मौके पर पहुंची टीम ने बमुश्किल खाई में उतरी। जहां टीम को पांच शव पड़े मिले। खबर जारी है…पुलिस के साथ पर्यटकों को तलाशते हुए उनके स्वजनों ने मौके पर पहुंचे मृतकों की शिनाख्त की। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों को खाई से निकाल लिया गया है। जिनको पोस्टमार्टम के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भिजवाया गया है।
मृतकों के नाम व पता
1-रवि प्रताप सिंह पुत्र बलवीर सिंह – 27 वर्ष – बिजली फार्म बिलासपुर, रामपुर
सुमित सिंह पुत्र इकबाल सिंह – 27 वर्ष – बिजली फार्म बिलासपुर, रामपुर
2- जगरूप सिंह पुत्र अमित सिंह – 27 वर्ष – ग्राम रतनपुर बिलासपुर, रामपुर
3- गुरु सेवक सिंह पुत्र मलकीत सिंह – 26 वर्ष – बारादरी बिलासपुर, रामपुर
5- जगजीत सिंह पुत्र जीता सिंह – 23 वर्ष – सिकरौरा बिलासपुर, रामपुर
कब हुआ हादसा बना है संशय
बाघनी क्षेत्र में पांच लोगों की जान लेने वाला हादसा कब हुआ इसकों लेकर संशय बना हुआ है। मृतकों के स्वजनों के अनुसार पांचों दोस्त घूमने के लिए गुरूवार को नैनीताल आए हुए थे। उनके घर से निकलने की रात से ही फोन नहीं लग रहे थे। ऐसे में स्वजनों को उनकी चिंता सताने लगी। स्वजनों ने शुक्रवार सुबह से ही सभी की तलाश शुरू कर दी।एसडीएम ने बताया कि जिस स्थान पर वाहन गिरा है गधेरे में उतरकर भी आसानी से देख पाना संभव नहीं है। हादसा कब हुआ अभी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। गुरुवार रात से सभी के फोन बंद होने के कारण हादसा गुरुवार को ही होने की संभावना जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का समय स्पष्ट हो पाएगा।
करीब ढाई घंटे चला रेस्क्यू
बाघनी क्षेत्र में खाई में गिरी कार और मृतक तक पहुंचने के लिए रेस्क्यू टीम को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना के बाद करीब साढ़े तीन बजे एसडीएम नैनीताल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद कोटाबाग पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंच गई। मगर खाई गहरी होने के कारण टीम को घटनास्थल तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। किसी तरह खाई में उतरने के बाद करीब ढाई घंटा तक रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों को सड़क तक पहुंचाया गया। Nainital Accident News update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें