नैनीताल- (हादसा) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन ,एक की मौत ,चालक घायल

Nainital News : उत्तराखंड के नैनीताल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। यहां सुबह- सुबह काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक वाहन खाई में गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि वाहन चालक गंभीर घायल है। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार देर सुबह करीब 3:00 नैनीताल में गुलाबघाटी के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां हल्द्वानी आ रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 1 घंटे के कड़ी रेस्क्यू के बाद घायल और मृतकों खाई से बाहर निकाला।
बताया जा रहा कि मृतक व्यक्ति ज्यूलीकोट से लिफ्ट लेकर पिकअप वाहन में बैठा था । वहीं घायल चालक को गंभीरावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त ज्यूलीकोट निवासी नितिन जोशी के रूप में हुई है। घटना देर सुबह की है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया हो सकता है कि चालक को नींद की झपकी आई हो जिससे पिकअप वाहन खाई में गिर गई हो। पिकअप वाहन हल्द्वानी का बताया जा रहा है जो सरिया सीमेंट ढोने का काम करता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें