नैनीताल हादसा – एक ही परिवार के तीन लोगों और दो सगे भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम
Nainital News: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर ही 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर अपनों की लाशें बिछी देख परिजनों की चीत्कार से कोहराम मच गया। इस हादसे में 2 लोग घायल हुए है। वाहन में कुल 11 लोग सवार बताए जा रहे है।
यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे की है। ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में एक वाहन करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में 11 यात्री सवार थे, जिसमें से 9 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोगों को गंभीर हालात में हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है।
दिल को दहला देने वाले इस हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसमें तुलसी प्रसाद उनकी पत्नी रमा देवी और बेटे तरुण पनेरू शामिल है। सगे भाई शिवराज सिंह (25) और नरेंद्र सिंह की भी मौके पर मौत हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। सीएम ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए मुआवजे की भी घोषणा की है।
हादसे में मृतकों के नाम
धनी देवी (38) पत्नी रमेश चंद्र पनेरू निवासी डालकन्या
तुलसी प्रसाद (38) पुत्र रमेश चंद्र
रमा देवी (30) पत्नी तुलसी प्रसाद
तरुण पनेरू (5) पुत्र तुलसी प्रसाद
देवीदत्त (51) पुत्र ईश्वरी दत्त
नरेश पनेरू (26) पुत्र पूरन पनेरू
राजेंद्र पनेरू (5) पुत्र तुलसी प्रसाद
शिवराज सिंह (25) पुत्र कुंवर सिंह
नरेंद्र सिंह पुत्र कुंवर सिंह
घायलों के नाम
हेम चंद्र पनेरू (46) पुत्र किशानानंद पनेरू
योगेश पनेरू (9) पुत्र तुलसी प्रसाद
माता- पिता और भाई को खोने के बाद जिंदगी की जंग लड़ रहा योगेश
इस हादसे में घायल 9 वर्षीय मासूम योगेश जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। जिसका उपचार सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में चल रहा है, सड़क हादसे में इस मासूम योगेश ने अपने पिता तुलसी प्रसाद माता रमा देवी और भाई तरुण को भी खो दिया है और योगेश खुद सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई को लड़ रहा है।
सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में बच्चे का प्राथमिक उपचार किया गया है, जिसके बाद बच्चे को अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका सीटी स्कैन किया जा रहा है। मामले की सवेदनशीलता को देखते हुए खुद सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह मौके पर मौजूद रही, उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अरुण जोशी समेत इमरजेंसी में तैनात तमाम डॉक्टर को योगेश का बेहतर से बेहतर इलाज करने की निर्देश दिए हैं।
हादसे में दो सगे भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम
ओखलकांडा ब्लॉक के अधोड़ा पदमपुर गल्पा निवासी दो सगे भाई शिवराज सिंह (25) और नरेंद्र सिंह (20) की भी इस दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई है। दोनों भाइयों की मौत की सूचना पर घर परिवार में कोहराम मच गया है, बताया जा रहा है की दोनों भाई दिवाली पर घर से वापस काम पर लौट रहे थे, शिवराज हल्द्वानी में होटल और प्रॉपर्टी का कारोबार करता था जबकि उसका छोटा भाई नरेंद्र दिल्ली में होटल पर कार्यरत था। घर में कमाने वाले यही दो भाई थे, उनके पिता कुंवर सिंह गांव में ही खेती – बाड़ी करते हैं, दोनों भाई अब अपने पीछे माता – पिता बहन और एक अपने छोटे भाई छोड़कर चले गए। युवा बेटों की मौत की खबर सुनकर माता – पिता का रो- रोकर बुरा हाल है। Nainital accident update news
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें