नैनीताल: मंडलायुक्त ने की 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के कार्यों की समीक्षा ,दिए यह निर्देश
नैनीताल – मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने मण्डल में चिन्हित 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टीनेशन के कार्यो की प्रगति समीक्षा करते हुए प्राप्त धनराशि को समयान्तर्गत सदुपयोग करते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को भेजने के निर्देश दिये ताकि अगली किस्त प्राप्त हो सके।
मण्डलायुक्त ने जनपद नैनीताल में चिन्हित 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टीनेशन के अन्तर्गत मुक्तेश्वर क्षेत्र को नया पर्यटन डेस्टीनेशन विकसित करने हेतु केएमवीएन द्वारा 13 कार्य क्षेत्र में चिन्हित किये गये हैं जिनका तीन करोड़ पचास लाख की धनराशि शासन द्वारा स्वीकृत की गयी है जिसके सापेक्ष शासन द्वारा 40 प्रतिशत धनराशि लगभग 1.40 करोड़ अवमुक्त की गयी है। कार्यदायी संस्था केएमवीएन द्वारा 5 कार्य प्रगति पर हैं जिसमें महादेव मन्दिर सौन्दर्यकरण के अन्तर्गत प्रवेश द्वारा तथा पैदल मार्ग में रैलिंग लगाने का कार्य, चौली की जाली में महादेव मन्दिर से चौली की जाली तक मार्ग का समतलीकरण व कटिंग कार्य, मुक्तेश्वर गार्डन के ले-आउट में पौधारोपण, हिम दर्शन पोइंट, पर्यटक आवास गृह में डेक हेतु फाउण्डेशन कार्य, भालूगाड़ वॉटर फॉल का विकास कार्य, जैसुली देवी धर्मशाला का सौन्दर्यकरण कार्य एवं विकास कार्य प्रगति पर है। जिस पर मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन कार्यों को समयावधि में पूरा करने के निर्देश देते हुए धनराशि उपयोग प्रमाण पत्र शासन को भेजने के निर्देश प्रबन्ध निदेशक नरेन्द्र सिंह भण्डारी को दिये।
मण्डलायुक्त ने कहा कि भालूगाड़ वॉटर फॉल में सुरक्षा उपाय पुख्ता करने के साथ ही वाटर फॉल पहुॅच मार्ग को सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टीनेशन के अन्तर्गत किये जा रहे सभी कार्यों में स्थानीय स्थापत्य कला का उपयोग किया जाये। उन्होंने करकोटक व अन्य पर्यटन डेस्टीनेशनों में एटीपी की संभावनाऐं भी तलाशने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने चितई में पार्किंग प्रस्ताव की समीक्षा के दौरान प्रबन्ध निदेशक श्री भण्डारी ने बताया कि चितई में पार्किंग का 1.49 करोड़ की डीपीआर प्रस्ताव बना दिया गया है। जिस पर मण्डलायुक्त ने डीपीआर प्रस्ताव शासन में तुरन्त भेजने के निर्देश दिये। इसी प्रकार बागेश्वर के रेतौली में एमटीबी सेंटर एवं रिजोर्ट बनाया जाना प्रस्तावित है जिसमें तीन कॉटेज बनाये जाने हैं जिस पर मण्डलायुक्त ने कॉटेज की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वहॉ पार्किंग व सड़क व्यवस्था भी देखी जाये, इसके साथ ही रेतौली क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग की भी संभावनाऐं तलाशी जायें।
13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टीनेशन के अन्तर्गत चम्पावत में श्यामलाताल सौन्दर्यकरण, अवस्थापना सुविधाओं का विकास, पाथवे, शौचालय निर्माण, पार्किंग, व्यू पोइंट व फूड क्योस्क हेतु 4.90 करोड़ की धनराशि स्वीकृत है। मण्डलायुक्त ने कार्यों को फेजवार कराने के निर्देश दिये। योजना के अन्तर्गत ऊधम सिंह नगर में द्रोणासागर झील का अवस्थापना विकास एवं सौन्दर्यकरण का 4.95 करोड़ का डीपीआर प्रस्ताव बनाया गया है जिसमें प्रथम फेज़ में द्रोणासागर के पास पार्किंग, प्रवेश द्वार, फूड क्योस्क, चिल्ड्रन पार्क, ओपन एयर थियेटर, चारों ओर पाथवे विकास एवं सौन्दर्यकरण व म्यूरल्स लगाये जायेंगे। द्वितीय फेज में द्रोणासागर के अन्य कार्य रखे गये हैं जिसपर मण्डलायुक्त ने आईआईटी रूड़की द्वारा किये गये सर्वे की रिपोर्ट शीघ्र मंगाने के निर्देश दिये ताकि झील के अन्य कार्य भी कराये जा सकें।

बैठक में प्रबन्ध निदेशक केएमवीएन नरेन्द्र सिंह भण्डारी, महाप्रबन्धक एपी वाजपेयी आदि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें