नैनीताल: 65 वर्षीय ठेकेदार ने 12 साल की नाबालिक से किया दुष्कर्म , भड़का जन आक्रोश.. आरोपी गिरफ्तार

Nainital News: सरोवर नगरी नैनीताल में 12 साल की नाबालिक से 65 वर्षीय ठेकेदार द्वारा दुष्कर्म की घटना के बाद तनावपूर्ण माहौल के बाद स्थिति नियंत्रण में है। शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।
गौरतलब है कि दुष्कर्म के आरोप के बाद बुधवार को भारी बवाल हुआ। गुरुवार को भी इसका असर दिख रहा है। लोगों ने सड़कों पर निकलकर नारेबाजी की तो अधिकतर स्कूल-कॉलेज और बाजार बंद रखे गए हैं।
जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय उस्मान नाम के ठेकेदार पर एक बच्ची से रेप का आरोप है। बुधवार रात जब लोगों को यह बात पता चली तो पुलिस थाने का घेराव कर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। कुछ लोगों ने आस – पास के क्षेत्र में पथराव भी किया। स्थिति को तनावपूर्ण पाकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। कुछ संगठनों ने गुरुवार को जुलूस निकाला। इसके अलावा इस घटना के विरोध में बाजार भी बंद किए गए हैं। पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस द्वारा रेप मामले की जांच की जा रही है।
उस्मान एक ठेकेदार है। आरोप है कि, उसने काम के बहाने बच्ची को घर बुलाया। उसे कुछ रुपए दिए। इसके बाद उसे कार में बैठाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उस्मान बच्ची को शहर के एक मुख्य मार्ग पर छोड़ कर चला गया। जब परिजनों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।
नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद फूटा लोगों का गुस्सा
नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के बाद शहर में जनाक्रोश की लहर दौड़ गई है। बुधवार देर शाम घटना की जानकारी सामने आने के बाद गुरुवार को शहरवासी सड़क पर उतर आए। तल्लीताल और मल्लीताल के बाजार पूरी तरह बंद हैं, वहीं पर्यटक होटलों में कैद होकर रह गए हैं। घटना के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ताओं, व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने मिलकर जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों ने तल्लीताल से कमिश्नरी तक मार्च किया और कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे भी लगे, जो हाल की पहलगाम आतंकी घटना से उपजा आक्रोश भी दर्शाता है।
संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार, बच्ची को सोमवार रात करीब 8:30 बजे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया, तभी लोगों को घटना की जानकारी मिली और कोतवाली के बाहर भीड़ जुटने लगी। व्यापारियों ने विरोधस्वरूप दुकानें बंद रखीं, जिससे पर्यटकों को भोजन-पानी की समस्या का सामना करना पड़ा। हालांकि, तल्लीताल व्यापार मंडल ने पर्यटकों के लिए लंगर की व्यवस्था की। नगर के सभी स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैंपस भी एहतियातन बंद कर दिए गए हैं।
महिला आयोग ने लिया घटना का संज्ञान , सख्त कार्रवाई के निर्देश
नैनीताल में नाबालिग किशोरी के साथ धर्म विशेष के व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म की घटना की महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कड़ी निन्दा करते हुए आरोपी के खिलाफ पुलिस को कड़ा एक्शन लेने का निर्देश दिए हैं। आयोग अध्यक्ष ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री से निवेदन करेंगी कि ऐसे आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाए। हैवानियत की हद पार करने वाले को फास्टट्रैक कोर्ट में कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आयोग सदस्य उर्मिला जोशी जल्द ही नाबालिग पीड़िता से मिलेंगी, और उसे न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगी। आयोग अध्यक्ष ने नैनीताल के एसएसपी से फोन पर मामले की जानकारी ली और अन्य पुलिस उच्चाधिकारियों से भी वार्ता की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद मीणा से फोन पर वार्ता करते हुए सख्ती से कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो जिलाधिकारी से भी बात करेंगी की उक्त ठेकेदार व्यक्ति के ठेकेदारी के सभी लाइसेंस निरस्त किये जायें।
आरोपी उस्मान को 14 दिन की जेल , वकीलों में भारी गुस्सा
हल्द्वानी: नैनीताल में 12 साल की नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को हल्द्वानी कोर्ट में पेश किया गया। पॉस्को कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी उस्मान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं पेशी के दौरान वकीलों में गुस्सा देखने को मिला।
भारी पुलिस बल की मौजदूगी में दुष्कर्म के आरोपी को हल्द्वानी कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। इस दौरान वकीलों में इस शर्मनाक घटना गुस्सा साफ देखने को मिला। पेशी के दौरान वकीलों ने आरोपी को पीटने की कोशिश की। वहीं मौके पर पुलिस फोर्स ने मामले को लेकर सतर्कता बरती। और भारी सुरक्षा के बीच आरोपी की कोर्ट में पेशी हुई। जहां से आरोपी उस्मान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
नैनीताल पुलिस ने की शांति बनाए रखने कीअपील
कल दिनांक 30-04-2025 को नैनीताल में नाबालिग के साथ हुई घटना के संबंध में पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से FIR दर्ज की है तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वर्तमान में मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना जारी है और अभियुक्त के विरुद्ध विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, जिससे भविष्य में कोई भी इस प्रकार की शर्मनाक घटना करने का साहस न कर सके।
मैं समस्त नैनीताल वासियों एवं आगंतुकों से अपील करता हूँ कि कृपया शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
किसी भी ऐसी गतिविधि में भागीदारी न करें जिससे नैनीताल की गरिमा या पर्यटन क्षेत्र की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
नैनीताल पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सतर्क एवं प्रतिबद्ध है।
प्रहलाद मीणा (IPS)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें