Nainital:- जैव विविधता के संरक्षण का लिया संकल्प
विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों ने मनाया पर्यावरण दिवस,जैवविविधता संरक्षण का संकल्प
नैनीताल -राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख के बच्चों, शिक्षकों एवम प्रधानाचार्य के द्वारा अपने अपने स्तर से विश्व पर्यावरण दिवस को मनाया । इसके बारे में बताते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरीशंकर काण्डपाल ने कहा कि, विद्यालय के बच्चों द्वारा अपने घर पर ही विभिन्न फलदार, छायादार पौधों को लगाया गया।
इस अवसर पर शिक्षक अमर सिंह बिष्ट ने अपने आवास परिसर में पौधारोपण किया।
विज्ञान के शिक्षक राजेश कुमार बोरा के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर डिजिटल नोट्स के माध्यम से बच्चों को अवगत कराया।
सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका सोनल जोशी के द्वारा अपने संदेश में कहा कि, पर्यावरण को आप भी बचाएं ,एक पौंध अवश्य लगाएं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरीशंकर काण्डपाल ने बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए अपने वीडियो संदेश के माध्यम से उत्तराखंड के पर्यावरण जल, जंगल ,जमीन के प्रति अधिक संवेदनशील होने की बात कही।
इस अवसर पर बच्चों के द्वारा अपने घरों पर ही पौधरोपण किया तथा विश्व पर्यावरण दिवस की थीम जैव विविधता को बनाए रखने का संकल्प दोहराया ।
विद्यालय के छात्र मयंक कुमार के द्वारा स्लोगन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, सूरज की किरणों से होता है धरती पर सवेरा
पेड़ लगाओ धरती को बचाओ तभी कर पाओगे बसेरा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें