NABARD: नाबार्ड स्वयं सहायता समूह उद्यमी मेले का हुआ समापन

प्रगतिशील सामाजिक संस्था के तत्वावधान में संपन्न हुआ पांच दिवसीय मेला
45 स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थानीय उत्पादों के लगाए गए स्टाल

Nainital News: राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सहयोग से प्रगतिशील सामाजिक संस्था के आयोजन में पांच दिवसीय नाबार्ड स्वयं सहायता समूह उद्यमी मेले हुआ समापन।
उद्यमी मेले के पांचवें दिवस में मुख्य अतिथि जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड नैनीताल मुकेश बेलवाल, सहायक प्रबंधक अग्रणी बैंक के अकीम चंद ने स्टालों का अवलोकन किया नाबार्ड के सहयोग से प्रगतिशील संस्था द्वारा आयोजित उद्यमी मेला में 45 स्वयं सहायता समूहों ने अपने हस्तशिल्प उत्पाद, पहाड़ी दालें, बद्री गाय का घी, मशरूम, अचार, शहद, जूट बैग, स्वेटर के अलावा पहाड़ी व्यंजनो के स्टाल लगाए गए ।
समापन कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मुकेश बेलवाल ने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बने इसके लिए नाबार्ड समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पाद की बिक्री के लिए स्वयं सहायता समूह को मार्केटिंग के लिए प्रेरित करता रहता है । महिलाएं लघु कुटीर उद्योग खोलकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं ।
प्रगतिशील संस्था के निदेशक शशि रावत ने कहा कि यह मेला 12 जनवरी 2024 से 16 जनवरी 2024 तक चला, स्टालों से लोगों ने पहाड़ी उत्पादक वह हस्तशिल्प उत्पाद की अच्छी खरीदारी की। समापन में सभी स्टालों लगाने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, इस अवसर पर उत्तरायणी मेला के अध्यक्ष दीप चंद जोशी, देवेंद्र बिष्ट, पुष्कर दानू, गणेश गबर्याल, प्रेम दानू, प्रमोद कॉलोनी, बसंत पांडे, कविराज सिंह धामी, मनोज बसनायत, शेर सिंह दानू, अशोक रावत, हेमा बोरा, तुलसी अधिकारी आदि लोग उपस्थित थे ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें