बागेश्वर- जनसेवा थीम पर बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविर का आयोजन , Video
Bageshwar News: सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार केदारेश्वर मैदान कपकोट में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचाय अध्यक्ष बसंती देव, विशिष्ट अतिथि विधायक सुरेश गढिया व जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
अतिथियों द्वारा भव्य विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर जानकारियां ली। कार्यक्रम में विभागों के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चैक वितरण, बाल विकास द्वारा पोाण/स्वच्छता किट, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के चैक एवं सड़क मुआवजे के चैक वितरित किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव ने सरकर का एक साल नई मिसाल कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार का एक साल बेमिसाल रहा है। सरकार सभी क्षेत्रों में त्वरित गति से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार स्वास्थ, शिक्षा, कृषि, उद्यान, सड़क, सिंचाई, पेयजल, संचार व स्वरोजगार के क्षेत्र में त्वरित कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढावा देने के लिए मत्स्य पालन, फलोत्पादन, बेमौसमी सब्जी उत्पादन व छोटे उद्योगों को बढावा देने के साथ ही पारंपरिक उत्पाद मडुंवा, झिगोरा, पहाडी दालों का उत्पादन को बढावा दिया जा रहा है। सरकार द्वारा महिला स्वंय सहायता समूह का गठन कर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य किया जा रहा है। गोट वैली पर भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढिया ने सरकार का एक साल पूरा होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कपकोट विधानसभा को प्रदेश में सर्वोच्च स्थान पर लाने का प्रयास किया जा रहा है, इसके लिए सभी का सहयोग एवं सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा सरकार ने धर्मान्तरण एवं नकल विरोधी कानून लाकर ऐतिहासिक फैसले लिए है।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार को सभी का आशीर्वाद व सहयोग मिल रहा है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा सरकार प्रदेश के सर्वागीण विकास के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना में कपकोट विधानसभा को सबसे ज्यादा सडकें मिली है, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त भी किया। उन्होंने कहा हमारे अधिकारियों के भी दिन- रात विकास कार्यो को गति दी है, इसके लिए सभी अधिकारी बधाई के पात्र है। श्री गढिया ने कहा कि कपकोट सीएचसी का विस्तारीकरण कर उसमे एक्सरे व अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित कर दिए गए है शीघ्र ही रेडियोलॉजिस्ट तैनात कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 12 वर्ष से रिक्त पडे बोरबलडा एएनएम सेंटर में एएनएम की तैनाती कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि कपकोट में पर्यटन को बढावा देने के लिए झील निर्माण के साथ ही पैराग्लाइडिंग शुरू की जाएगी। कहा कि हरित श्वेत क्रांति के बाद अब रोजगार क्रांति लायी जाएगी, जिससे हमारे युवा स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि कपकोट डिग्री कॉलेज में स्नातक व परास्नातक में नये विषय इसी सत्र से प्रारंभ किए जाएंगे। क्षेत्र के सभी गांवों को सड़क, विद्युत व संचार व्यवस्था से जोडा जाएगा तथा सभी आवश्यक मूलभूत सुविधायें दी जाएंगी, ताकि पहाड़ का पानी व पहाड़ की जवानी को यहीं रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार नई सोच के साथ प्रदेश का विकास कर रही है तथा ऐतिहासिक फैसले लेकर सपनों का उत्तराखंड बनाने का प्रयास कर रही है। उत्तराखंड की संस्कृति विरासत को सुदृढ करते हुए आगे बढाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने राज्य को अग्रणी बनाने में जनता, प्रतिनिधियों व अधिकारियों से सहयोग की अपील की।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सभी अतिथियों को स्वागत करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनपद के विकास में कर्मठता से कार्य कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें तथा अपने कार्यो को गुणवत्तापूर्ण व समय से करने को कहा।
शिविर में कुल 22 शिकायतें पजीकृत हुई, साथ ही दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु 08 पंजीकरण, यूडीआईडी कार्ड 13, आधार कार्ड पंजीकरण 10, स्वास्थ विभाग द्वारा 115 लोंगो का स्वास्थ परीक्षण, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 71 लोंगो की जांच व नि:शुल्क दवा वितरण, एनआरएलएम सीसीएल चैक वितरण 06, हौम्योपैथिक द्वारा 65 लोंगो का स्वास्थ परीक्षण कर दवा वितरण की गयी। कृषि विभाग द्वारा 12 कृषकों को रसायन एवं कृषि यंत्र वितरित, आपदा प्रबंधन द्वारा 125 लोंगो को जानकारी, 26 लोंगो को मत्स्य विभाग, 89 लोंगो को पशुपालन विभाग द्वारा दवा वितरण, सहकारिता विभाग द्वारा 25, पर्यटन विभाग द्वारा 10, उरेड द्वारा 15, बैंक द्वारा 32, उद्योग विभाग द्वारा 27, उद्यान विभाग द्वारा 55 कृषको को सब्जी बीज व रसायन औजार विरित, समाज कल्याण विभाग द्वारा 15 लोंगो को पेंशन संबंधी जानकारी, महिला सशक्ति द्वारा 66 लोंगो को जानकारी, बाल कल्याण समिति द्वारा वात्सल्य योजना अंतर्ग्ात 07 प्रार्थना पत्र अनुमोदन किए गए।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पशुपाल विभाग द्वारा गोट वैली में 05 लाभार्थियों, बाल विकास के 06 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण तथा बाल पोषण में तीन-तीन बच्चों को पुरस्कृत किया गया। उद्यान विभाग के 03 प्रगतिशील किसानों को पुरस्कृत किया गया। वहीं बैकों द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 05 व पीएमएफएमर्इ में 01 को ऋण वितरित किया गया। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के 09 लाभार्थियों को चैक वितरित किए गए। 43 लोंगो को विभिन्न सड़कों का मुआवजा राशि वितरित की गयी। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, जन जागृति कला समिति बिंदुखत्ता, जन कल्याण समिति कुंवारी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व गोकगायक पूरन सिंह राठौर, प्रहलाद सिंह मेहरा द्वारा भी सुंदर प्रस्तुति दी गयी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा इन्द्र सिंह फस्र्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह कोरंगा, विक्रम सिंह शाही, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चंपा देवी, मंडल अध्यक्ष भुबन गढिया, गिरिश परिहार, गिरिश जोशी, योगेश हरडिया, भूपेन्द्र गढिया, जगदीश जोशी, निर्मला फत्र्याल, मनोहर राम, दयाल सिंह ऐठानी, शेर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी मोनिका, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 डीपी जोशी, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर चन्द्रा, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट समेत अनेक जनप्रतिधि, वरिष्ठ नागरिक, अधिकारी व आम जनता मौजूद थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें