सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर बढ़ाया हौंसला- Nainital News

लालकुआं। सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने बिंदुखत्ता में खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौंसला बढ़ाया और सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए चलाई जा रही है विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती हरीश पवार मेमोरियल स्कूल बिंदुखत्ता में पहुंचे वहां वो विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों से मिले। श्री खाती खिलाड़ियों के बीच में तीन बार उत्तराखंड की लगातार स्टेट चैंपियन रही फुटबॉल के खिलाड़ियों से मिले और सभी खिलाड़ियों से परिचय करते हुए कहा की ये खिलाड़ी हमारे उत्तराखंड का लगातार गौरव पूरे देश में बढ़ा रही हैं स्कूल के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक हमारे क्षेत्र का ऊंचा कर रहे हैं साथ में सभी खिलाड़ियों के कोचो को भी शुभकामनाएं प्रेषित की। विदित हो कि श्री खाती पूर्व में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और कोच रहे हैं जिन्होंने सन् 1995 में ब्लैक बेल्ट की परीक्षा पास करने के पश्चात पूरे उत्तराखंड में विभिन्न स्कूलों के छात्राओं सहित केंद्रीय विद्यालय, आर्मी यूनिट हल्द्वानी को प्रशिक्षण दिया था।

इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कमल जोशी , प्रबंधक राजेंद्र पावर , अध्यापक पुष्कर बसेड़ा , वीरेंद्र दानू ,अध्यक्ष चामू सिंह कार्की , समाजसेवी प्रवीन सिंह , नन्दन बिष्ट ,हरीश सिंह मेहता
चंचल सिंह राणा समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें