सांसद अजय भट्ट की बड़ी पहल , बिंदुखत्ता के ग्रामीणों की वर्षा पुरानी यह मांग हुई पूरी – Nainital News

सांसद अजय भट्ट ने की बड़ी पहल, बिंदुखत्ता में सांसद निधि से बनेगा नया पुलिया
लालकुआँ। बिंदुखत्ता क्षेत्र के शिवपुरी शीशम भुजिया नंबर 6 के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। मंगलवार को पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल-उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट के सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती क्षेत्र में पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।

इस दौरान ग्रामीणों ने लगभग 25 वर्षों से जर्जर पड़े लकड़ी के पुलिया का मुद्दा उठाया। मौके पर ही सांसद प्रतिनिधि ने वीडियो कॉल के जरिए सांसद अजय भट्ट को स्थिति से अवगत कराते हुई पुलिया की हालत दिखाई। इस पर श्री भट्ट ने तत्काल पहल दिखाते हुए सांसद निधि से पुलिया निर्माण की घोषणा कर दी और धनराशि स्वीकृत कर दी।

सांसद की इस त्वरित कार्यवाही से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने सांसद अजय भट्ट और उनके प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती का आभार जताते हुए कहा कि अब क्षेत्रवासियों को सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन का मार्ग मिलेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें