उत्तराखंड- दरका पहाड़ ,मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत
- उत्तराखंड- हिमाचल की सीमा पर स्थित मीनस पुल के पास हुआ हादसा
देहरादून। उत्तराखंड में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी बीच त्यूणी तहसील क्षेत्र से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां उत्तराखंड-हिमाचल की सीमा पर स्थित मीनस पुल के पास पहाड़ से आए मलबे की चपेट में दो लोग जिंदा दफन हो गए। जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के चौड़ीकरण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ है। तीन लोगों की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ से अचानक भारी मात्रा में मलवा बोल्डर आने से दोनों राज्य को जोडऩे वाला मार्ग बंद हो गया है, जिसे खुलने में दो से तीन दिन का समय लग जाएगा। मलबे की चपेट में आने से कानचंद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं राजस्थान निवासी दो पेटी ठेकेदार अशोक पुत्र उदय भान, जितेंद्र पुत्र खेम सिंह और आपरेटर इरशाद मोहम्मद पुत्र मोहम्मद शकील तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा पहाड़ के कटान कार्य में लगी एक पोकलैंड मशीन भी मलवे-बोल्डर के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई।
ज्ञातव्य है कि दो पर्वतीय राज्य उत्तराखंड-हिमाचल के चार जनपदों सिरमौर, शिमला, देहरादून और उत्तरकाशी जनपद के सीमावर्ती ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाले जगाधरी-पांवटा-राजवन-रोहडू राष्ट्रीय राजमार्ग-707 का चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है। सोमवार को निर्माण कार्य के दौरान वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। इस दौरान सीमांत त्यूणी तहसील के देवघार खत से जुड़े सैंज-अटाल निवासी कानचंद टैक्सी गाड़ी लेकर सवारियों के साथ सामान की खरीदारी के लिए विकासनगर जा रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें