हल्द्वानी: गौला नदी में खनन कार्य शुभारंभ ,आज इन गेटों से हुई उपखनिज निकासी
Haldwani News: कुमाऊं की सबसे बड़ी नदी गौला में खनन कार्य शुरू हो गया है। रविवार को नदी के गोरापड़ाव, आंवला चौकी, राजपुरा और शीशमहल गेट में खनन कार्य सुचारू हुआ।
वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने गौला नदी के गोरापड़ाव गेट से खनन चुगान सत्र की शुरुआत की है। इसी के साथ गौला नदी के 11 गेटों में से गोरापड़ाव, आवंला चौकी, राजपुरा और शीशमहल गेट आज से शुरू कर दिए गए हैं। वन क्षेत्राधिकारी गौला रेंज चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर अन्य निकासी गेटों को भी शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि गौला नदी के 11 गेटों में सैकड़ों वाहन पंजीकृत है और हजारों मजदूरों को यहां रोजगार मिलता है। एक प्रकार से यह नदी हल्द्वानी सहित कुमाऊं का आर्थिक चक्र भी चलाती है। वैसे नदियों में खनन सत्र अक्टूबर से मई तक माना जाता है वहीं इस बार विलंब से जनवरी के प्रथम सप्ताह में खनन कार्य शुरू हो रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें