बागेश्वर: जनपद में नशा मुक्त अभियान को लेकर जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

Bageshwar News- जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में मादक पदार्थों की रोकथाम एवं नशा मुक्ति अभियान के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में चलाए जा रहे नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों को ठोस दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में एंटी-ड्रग कमेटी सक्रिय रूप से कार्य करें तथा बच्चों और युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जाए। सभी विभाग – शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण – आपसी समन्वय के साथ इस मुहिम को गति दें। उन्होंने निर्देश दिए कि भारत सरकार द्वारा जारी नेशनल टोल फ्री डी-एडिक्शन नम्बर 14446 के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दी जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम स्तर तक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए तथा सोशल मीडिया, पोस्टर, बैनर, स्टैंडीज, पम्पलेट एवं विभिन्न माध्यमों से व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि भांग एवं अवैध मादक पदार्थों की खेती का विनिष्टीकरण अभियान युद्ध स्तर पर जारी रखा जाए और इस कार्यवाही में राजस्व, वन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें सक्रिय रूप से कार्य करें।
पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोरके ने बताया कि जनपद के समस्त मेडिकल स्टोर्स पर 100 प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की कार्रवाई की जा रही है।
साथ ही मादक पदार्थों से सम्बन्धित अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने हेतु सूचनाओं का संकलन कर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
स्कूलों/कॉलेजों में पेन्टिंग एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित कर बच्चों को जागरूक किया जाएगा। सरकारी एवं निजी हॉस्टलों, पीजी, होटल, ढाबों एवं अन्य स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर जन-जागरूकता हेतु पोस्टर, बैनर एवं स्टिकर लगाए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि “नशा मुक्त समाज के लिए सभी विभाग, सामाजिक संगठनों एवं जनता की संयुक्त भागीदारी आवश्यक है। प्रशासन का पूरा प्रयास है कि जनपद को नशे के दुष्प्रभावों से मुक्त किया जाए।
इस दौरान, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़खे, प्रभागीय वनाधिकारी आदित्या रत्ना तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।





सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें