हल्द्वानी- भारी बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न , अगले 3 घंटे का रेड अलर्ट जारी

Haldwani News- उत्तराखंड प्रदेश के साथ ही नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। सोमवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने शहर में जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है। चौंफला चौराहे की ओर वन चौकी से निकलने वाला नाला पूरे उफान पर है जिसके चलते आसपास के घरों में पानी घुस गया है।
इससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। नगर निगम की टीम पानी की निकासी के प्रयास कर रही है परन्तु लगातार तेज बारिश और नाले में तेज बहाव के कारण हालात काबू में नहीं आ पा रहे हैं। वहीं अगले तीन घंटों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है।
जिसको लेकर नगर निगम और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह से लोग अपने घरों और सुरक्षित स्थानों पर ही रहे अनावश्यक यात्रा न करें।
अगले तीन घंटे रेड अलर्ट
अगले 3 घंटों में ( रेड अलर्ट दिनांक 11.08.2025 8:44 AM बजे से 11.08.2025 11:44 AM बजे तक ) जनपद – अल्मोडा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, उधम सिंह नगर अलग-अलग स्थानों पर यथा – लैंडस्डाउन, रूड़की, रायवाला, कोटद्वार, रामनगर, काशीपुर, रानीखेत, लालकुआं तथा इनके आस-पास के छेत्रो में कई स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा तथा कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा/गरज के साथ छींटे पड़ने/तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा होने की संभावना है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें