नैनीताल: कैंची धाम के पास बड़ा सड़क हादसा , स्कॉर्पियो गहरी खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत-छह घायल
Nainital Accident Nainital- उत्तराखंड के नैनीताल जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, यहां कैंची धाम दर्शन के लिए बरेली से आ रहे श्रद्धालुओं की कार भवाली के समीप खाई में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हैं। कार में कुल 9 लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स स्टेशन के समीप, पीलीभीत रोड, इज्जतनगर (बरेली) निवासी राहुल पटेल अपने परिवार के साथ स्कार्पियो कार संख्या यूपी 25डीजेड-4653 से वृहस्पतिवार सुबह घर से कैंची धाम दर्शन के लिए निकले। हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर भवाली से दो किमी आगे कार चला रहा राहुल का बहनोई करन संतुलन खो बैठा। पर्वतीय क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई का सही आंकलन न हो पाने से कार कच्चे में उतरी और खाई की ओर गिर गई।
हादसे में राहुल की माता गंगा देवी पत्नी भूप राम, पत्नी बृजेश कुमारी और साली नैंसी गंगवार की मौके पर ही मौत हो गई। राहुल के अलावा उनका सात वर्षीय पुत्र ऋषि पटेल, बहन स्वाति, करन, करन की पत्नी ज्योति तथा भतीजा अक्षय पटेल घायल हैं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली में भर्ती कराया गया है।
घायलों के नाम
ऋषि पटेल उम्र 7 पुत्र राहुल पटेल निवासी बरेली एयरपोर्ट/एयरफोर्स, पीलीभीत रोड, इज्जत नगर, बरेली
स्वाति उम्र 20 पुत्री भूप राम पता उपरोक्त
अक्षय उम्र 20 पुत्र चंदन सिंह पटेल निवासी उपरोक्त
ज्योति उम्र 25 पत्नी करन निवासी उपरोक्त
करन 25 पुत्र जितेंद्र चालक
राहुल पटेल उम्र 35 पुत्र भूप राम निवासी उपरोक्त
मृतकों के नाम
गंगा देवी उम्र 56 पत्नी भूप राम निवासी उपरोक्त
बृजेश कुमारी उम्र 26 पत्नी राहुल पटेल निवासी उपरोक्त
नैंसी गंगवार उम्र 24 पुत्री जयपाल सिंह निवासी उपरोक्त
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


