हल्द्वानी- व्यापार मंडल युवा जिला इकाई के महामंत्री बने मधुकर बनौला

- व्यापार मंडल की युवा जिला इकाई के महामंत्री बनने पर मधुकर बनौला को दी बधाई – शुभकामनाएं
हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिला इकाई के महामंत्री बनने पर मधुकर बनोला को क्षेत्र के तमाम व्यापारी बंधुओं ने हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है। मधुकर बनौला के जिला महामंत्री बनने पर हल्द्वानी के अलावा लालकुआं ,हल्दूचौड़ , बिंदुखत्ता , मोटाहल्दू समेत जिले के तमाम क्षेत्रों के व्यापारियों ने खुशी का इजहार कर उन्हें बधाइयां दी हैं।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की जिला युवा इकाई गठित कर मधुकर बनौला को महामंत्री मनोनीत किया गया है ,जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता व कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष रामपाल गंगोला की स्वीकृति पर जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने मधुकर बनौला की महामंत्री बनने की घोषणा की।
उनके मनोनयन पर प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, राजेश अग्रवाल, रूपेंद्र नागर, हितेंद्र भसीन, नवनीत राणा, योगेश शर्मा, पवन वर्मा, मनीष अग्रवाल संतोष पांडे, किशन नेगी, मारुति शाह ,आदि तमाम लोगों ने हर्ष जताया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें