उत्तराखंड- शीतकाल के लिए बंद हुए भगवान बदरीनाथ के कपाट
चमोली। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज अपराह्न 3:35 पर विधि-विधान पूर्वक शीतकाल हेतु बंद कर दिए गए हैं। इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया एवं कई स्थानों पर तीर्थयात्रियों हेतु भंडारे आयोजित किये गये। इस दौरान लगभग 5 हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी बने।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर पर तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड 46 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे है। बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि माणा गांव की महिला मंगल दल की महिलाओं की ओर से तैयार किए गए घृत कंबल (घी से भिगोया ऊनी कंबल) को भगवान बदरीनाथ को ओढ़ाया गया इसके बाद बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, जयंती प्रसाद कुर्मांचली, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज,सदस्य श्रीनिवास पोस्ती,पुष्कर जोशी,भास्कर डिमरी, आशुतोष डिमरी सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें