Uttarakhand : लिव- इन पार्टनर निकला कातिल , पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागी थी महिला
मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में खाई में बरामद हुआ था अज्ञात महिला का शव
पुलिस की तत्परता से मिला महिला को न्याय
हरिद्वार। मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में विगत 16 मई को खाई में मिले महिला के शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला की उसी के लिव- इन पार्टनर ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर हत्या की थी और शव को खाई में फेंक दिया था। महिला की पहचान मधुबनी बिहार निवासी पूजा मिश्रा के रूप में हुई थी पूजा की हत्या उसी के लिव-इन पार्टनर ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने यूपीआई आईडी की मदद से सुराग जुटाते हुए आरोपित पति-पत्नी को गिरफ्तार कर हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली।
जांच में यह भी पता चला की हत्या के बाद आरोपित दंपती ने महिला के पांच माह के बच्चे को मानेसर मंदिर गुरुग्राम में छोड़ दिया था। वहां उनके खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का पर्दाफाश किया। एसएसपी ने बताया कि 16 मई को मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग से लगभग 100 मीटर आगे हिल बाईपास की तरफ महिला का शव खाई में मिला था। पुलिस कर्मियों और आमजन ने मिलकर शव को बाहर निकाला था। एक मोबाइल नंबर का पता चलने पर पुलिस ने उससे संपर्क किया और युवती की फोटो व्हाट्सएप पर भेजी।
बात करने वाले शख्स ने अपना नाम मोनू कुमार बताया और बताया कि महिला उसकी पत्नी थी। जिसका नाम पूजा पुत्री विजय मिश्रा निवासी धनसिया मधुबनी बिहार है। युवक ने बताया कि वह दो साल पहले भाग गयी थी।
महिला को न्याय दिलाने के लिए पुलिस ने खुद ही वादी बनाकर मुकदमा दर्ज कराया और शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में खुलासे के लिए गठित पुलिस टीमों ने मनसा देवी को आने जाने वाले सीसीटीवी कैमरों को गहनता से अवलोकन किया। कैमरे देखने पर महिला के साथ एक पुरूष, महिला व एक बच्चा दिखाई दिया। लेकिन वापसी के समय संदिग्ध पुरूष, महिला और बच्चे के साथ पूजा मौजूद नही थी।
हाथी पुल के पास चाय की दुकान के मालिक ने पुलिस को संदिग्ध के गुगल पे से भुगतान करने की जानकारी देते हुए यूपीआई आईडी उपलब्ध करायी गई। इसी आधार पर संदिग्धों की तलाश जारी रखते मुखबिर की मदद से रोशन कुमार कामत व उसकी पत्नी खुशबु निवासी कामत हाल निवासी खांडसा गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।
लिव-इन में रह रही थी पूजा
एसएसपी ने बताया कि दो साल पहले मधुबनी बिहार से भागकर हरियाणा आई पूजा आरोपी रोशन के साथ लिव इन में रहने लगी। कुछ समय बाद रोशन की शादी खुशबु से हो गई। पति के अवैध संबंधों की जानकारी होने पर खुशबु ने एतराज जताया। इस बात पर अक्सर रोशन और पूजा के बीच झगड़े होने लगे। इस बीच जब तीनों बच्चे सहित घूमने और मनसा देवी दर्शन के लिए हरिद्वार आये।
एक बार फिर रोशन और पूजा के बीच झगड़ा होता देख खूशबू बच्चे को लेकर आगे चली गयी। इस बीच रोशन ने गला दबा कर पूजा की हत्या कर दी और शव को नीचे खाई मे फेंक दिया। इसके बाद दोनों पूजा के बच्चे के साथ वापस गुरूग्राम भाग गए और पूजा के पांच महीने के बच्चे को मानेसर मंदिर में छोड़कर भाग गए। वहां बालक मिलने पर हरियाणा पुलिस ने अज्ञात में आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 7 में मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी ने बताया कि हरियाणा पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें