हल्द्वानी – रक्तदान शिविर का विधायक सुमित ने किया शुभारंभ
Haldwani news : राजपुरा हल्द्वानी मे रक्तदान शिविर का विधायक सुमित हृदयेश ने विधिवत शुभारंभ किया और रक्तदान दाताओं का आभार जताया।
रविवार को राजेंद्र नगर (वार्ड- 12) राजपुरा स्थित चामुंडा मंदिर जन मिलन केंद्र में “मां चामुण्डा मानव विकास सेवा समिति” द्वारा “स्व. बालकिशन देवकी देवी चैरिटेबल ब्लड बैंक, हल्द्वानी” के विशेष सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने रिबन कट करके किया।
विधायक सुमित ने कहा कि भीषण गर्मी के मौसम में खून की डिमांड काफी ज्यादा रहती है।
ऐसे समय में रक्तदान शिविर का आयोजन बहुत ही नेक कार्य है।
नेक कार्य रक्तदान शिविर मे अपना अमूल्य सहयोग देने के लिये विधायक सुमित हृदयेश ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए आयोजक मंडल मां चामुण्डा मानव विकास सेवा समिति परिवार को सफल शिविर के लिये बधाई प्रेषित की।
रक्तदान शिविर प्रातः 11:30 बजे से शुरू होकर अपराह्न 2:30 बजे तक चला और इस दौरान 25 लोगो ने रक्तदान किया।
इस दौरान समिति अध्यक्ष विक्रम रंधावा, मलय बिष्ट, राजेंद्र सिंह बिष्ट रज्जी, योगेश जोशी, सुमित कुमार, नेहा, त्रिलोक बनोली, अविनाश रंधावा, हरकेश सिंह, राजो टंडन, शशि आर्या, विरमा चौहान, बेनेट चरण, मनीष चौहान, प्रियांशु आर्य, श्याम बाबू आदि लोग उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें