बागेश्वर: स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीण बाजारों में कूड़ा एकत्रीकरण व्यवस्था का शुभारंभ
जिलाधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विधायक ने 04 कूड़ा एकत्रीकरण वाहनों को दिखाई हरी झंडी
Bageshwar News- स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जनपद बागेश्वर के 35 प्रमुख ग्रामीण बाजारों में कूड़ा एकत्रीकरण, परिवहन एवं पृथकीकरण कार्य का शुभारंभ गुरुवार को जिला पंचायत परिसर से किया गया।
जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या एवं बागेश्वर विधायक पार्वती दास ने संयुक्त रूप से 04 कूड़ा एकत्रीकरण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला पंचायत बागेश्वर द्वारा चयनित ग्रामीण बाजारों में रवाईखाल, गागरिगोल, गंगोली, घाघली, लोबाज, कोसानी, देवनाई, बज्यूला, पिंगलो, सिरकोट, मनकोट, घिंगारूतोला, काण्डा पड़ाव, काण्डा स्टेशन, विजयपुर, कमेड़ीदेवी, जोशीगांव, दानुछीना, कठपुडिया छीना, चौगांवनछीना, पौड़ी बैंड, चौरा, दो फाड़, बनलेख, रीमा, हरसीला, असो, शामा, फरसाली, चौक, सोंग, बिनायक टॉप एवं खाती से रोस्टर के अनुसार कूड़े का एकत्रीकरण व परिवहन किया जाएगा। एकत्रित कूड़े को जनपद के तीनों विकासखण्डों मेलाडूंगरी, उतरोड़ा एवं मंगरूपहरी में स्थापित कॉम्पेक्टर शेडों में कॉम्पैक्ट किया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कहा कि नए वर्ष की शुरुआत एक सकारात्मक पहल के साथ की गई है। स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। ग्रामीण बाजारों में नियमित कूड़ा एकत्रीकरण एवं पृथकीकरण से स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या ने कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आमजन से स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की।
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विशाखा खेतवाल, जिला पंचायत सदस्य नीमा गड़िया, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अनिल जोशी सहित जिला पंचायत के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


