Uttarakhand: नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी — अब 20 दिसंबर तक मिल सकेगा मौका : कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या
देहरादून। Uttarakhand News – नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के इच्छुक आवेदकों के लिए एक बड़ी राहत देते हुए सरकार ने आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर से बढ़ाकर अब 20 दिसंबर कर दी है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के निर्देशों के बाद विभाग ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिससे अधिक से अधिक पात्र बेटियों को योजना का लाभ मिल सके।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत कन्या जन्म आधारित लाभ और 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद मिलने वाली सहायता राशि के लिए अब तक 30,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जन मिलन कार्यक्रमों के दौरान प्रदेश भर से लोगों ने बताया कि पात्र होने के बावजूद वे विभिन्न कारणों से समय पर आवेदन नहीं कर पाए। ऐसे सभी लाभार्थियों को अवसर देने के उद्देश्य से आवेदन तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि 21 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच प्राप्त आवेदनों में सुधार का अवसर भी दिया जाएगा। हालांकि यह समय सीमा अंतिम होगी और इसके बाद किसी भी प्रकार की तिथि वृद्धि नहीं की जाएगी। इसलिए सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन अवश्य करें।
नंदा गौरा योजना बेटी के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा तक आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील पहल है, जिसमें समय पर आवेदन सुनिश्चित करना आवश्यक है ताकि लाभ वास्तविक पात्र परिवारों तक पहुँच सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



