लालकुआं: सड़क हादसे में 10 वर्षीय बालिका की मौत
- बिंदुखत्ता में स्कूटी रपटने से हुआ हादसा
लालकुआं। बिंदुखत्ता के राजीव नगर में स्कूटी रपटने से बालिका की मौत हो गई, जबकि उसके दादा घायल हो गए, बालिका की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मंगलवार की दोपहर को बिंदुखत्ता के खुरियखत्ता नंबर 10 निवासी खड़क सिंह कुलयाल अपनी पोती कनक पुत्री प्रदीप सिंह उम्र 10 वर्ष व उसके छोटे भाई चिराग को लेकर कार रोड बाजार आ रहे थे।
काररोड़ से पहले राजीवनगर दूध डेरी के पास टैक्टर ट्रॉली की चपेट मे आने से उनकी स्कूटी गिर गई। जिससे कनक गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकी उसके दादा खड़क सिंह व भाई चिराग घायल हो गए, राहगीरों की सहायता से दोनों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने कनक को मृत घोषित कर दिया, जबकि खड़क सिंह का हाथ खिसक गया है, चिराग को भी चोट आई है।
मासूम बालिका की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें