लालकुआं- पत्रकार उमेश पंत के निधन पर शोक की लहर

लालकुआं ( नैनीताल)। वरिष्ठ पत्रकार उमेश पंत का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया वह लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे, उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
यहां वार्ड नंबर 4 निवासी वरिष्ठ पत्रकार उमेश पंत का सोमवार की दोपहर को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उपचार के दौरान निधन हो गया, आज सुबह उनका स्वास्थ्य बिगड़ा तो उन्हें उनकी पत्नी अंजलि पंत सुशीला तिवारी अस्पताल ले गई, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया, देर शाम गमगीन माहौल में नगर के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां मुखाग्नि उनके जेष्ठ भ्राता गोपाल पंत ने दी, पंत अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं, जिसमें पिता हरीश चंद्र पंत, मां, पत्नी एवं दो बच्चे शामिल है। उनके निधन पर क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि ,मीडिया कर्मी और शासन प्रशासन के अधिकारियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार उमेश पंत के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी उमेश पंत के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की।
पत्रकार के निधन पर आंचल परिवार द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई
लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा देहरादून पत्रकार उमेश पन्त के आक्समिक निधन पर दुग्ध संघ के समस्त कर्मचारियों अधिकारियों व आंचल परिवार द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना थे व्यक्त की गई।
नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष व प्रशासक उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन मुकेष बोरा ने श्री पन्त के आक्समिक निधन पत्रकारिकता जगत के लिए के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए दुग्ध संघ के समस्त कर्मचारियों अधिकारियों व आंचल परिवार के साथ दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई।











सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें